Friday 11 September 2015

OMR-and-Mobile-Exam-and-Online-Exam-Software-for-all-Institute

OMR-and-Mobile-Exam-and-Online-Exam-Software-for-all-Institute

सर्वोत्तम ओ.एम्.आर. सॉफ्टवेर तथा ऑनलाइन सॉफ्टवेर अब सस्ता भी-www.KICAonline.com
If you are running an Institute then install 10 days Free Trial Now.

आज शैक्षणिक जगत बहु आयामी तथा विस्तृत हो गया है | प्रौद्योगिकी (Technology) की उपयोगिता ने जहाँ शिक्षा को एक ओर यथार्थवादी और आसान बना दिया है वहीँ प्रति व्यक्ति शैक्षणिक खर्चे को भी काफी कम किया है | चाणक्य जैसे गुरु के काल में जहाँ भारतवर्ष ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की उसी प्रकार आज के शिक्षक भी शनैः-शनैः भारत को विश्व गुरु बनाने में अग्रसर हो रहे हैं | 


आज ऐसी कई संस्थान हैं जो अपने शिक्षण तकनीक में प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर बहु-प्रचलित एवं बहु-शाखित हो गयीं हैं | वर्तमान शैक्षणिक जगत में उच्च शिक्षण प्रदान करने के दौरान मुख्य समस्या छात्रों के निरंतर मूल्यांकन की आती है | प्रत्येक छात्र का स्वतंत्र रूप से मुल्यांकन तथा उस मुल्यांकन के आधार पर उसकी तैयारी को गति देना और उसके कमजोर हिस्से को सुदृढ़ता प्रदान करना हर संस्थान का परम कर्तव्य होता है | 



इस समस्या के निराकरण के लिए ऑनलाइन तथा OMR की प्रक्रिया काफी उपयोगी साबित हो रही है | दोनों ही माध्यम पल भर में हजारों परिक्षार्थियों का रिजल्ट सब्जेक्ट वाइज, परीक्षा वाइज, प्रत्येक प्रश्न के अनुसार तथा अन्य विश्लेषण के साथ प्रकाशित कर देते हैं | इससे प्रत्येक छात्र को उसी के हिसाब से तैयारी की कमी तथा उसके तैयारी के मजबूत हिस्सों की जानकारी मिलती है | अतः सफलता सुनिश्चित की जा सकती है |



हमारी संस्था IT-Marvels.com इन दोनों ही माध्यमों में तैयारी हेतु सभी सॉफ्टवेरों के एडवांस तथा लेटेस्ट versions का सेल उचित मूल्य पर करती है | 
अगर आप अपने संस्थान में भी इनकी उपयोगिता देखना चाहते हैं तो अवश्य कॉल करें | 020-24484075, 9762005571 / 74 / 79 / 84 



धन्यवाद

No comments:

Post a Comment